नई दिल्ली। लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी आज उत्तर प्रदेश के संभल का दौरा करने वाले थे, लेकिन उन्हें दिल्ली- गाजीपुर बॉर्डर पर ही रोक लिया गया। राहुल गांधी को हिंसाग्रस्त क्षेत्र जाने से रोकने पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) पर संविधान की धज्जियां उड़ाने का आरोप लगाया। दिल्ली- गाजीपुर बॉर्डर पर रोके जाने के बाद राहुल गांधी वापस दिल्ली लौट आए। खड़गे ने सोशल मीडिया पर कहा कि दो समुदायों के बीच मफरत पैदा करना ही भाजपा और आरएसएस की विचारधारा है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि भाजपा और आरएसएस अपने विभाजनकारी एजेंडे से संविधान की धज्जियां उड़ाने में लगे हुए हैं। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को संभल में पीड़ितों से मिलने से रोकना इस बात का सबूत है। दो समुदायों के बीच नफरत पैदा करना ही भाजपा और आरएसएस की विचारधारा है। वे हर जगह नफरत के बाजार की शाखाएं खोलने पर तुले हुए हैं। उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस सद्भाव, शांति, भाईचारा और प्रेम फैलाने के लिए अपनी दुकान खोलती रहेगी और समाज को एकजुट रखने में मदद करेगी। कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष ने आश्वासन देते हुए कहा कि हम झुकेंगे नहीं, हम पीछे हटेंगे नहीं। बता दें कि 19 नवंबर को अदालत के एक आदेश पर एक मुगलकालीन मस्जिद का सर्वेक्षण किया गया। दरअसल, ऐसा दावा किया गया था कि जिस स्थान पर मस्जिद है, वहां पहले एक हरिहर मंदिर था । मस्जिद के सर्वेक्षण के कारण क्षेत्र में तनाव उत्पन्न हो गया। 24 नवंबर को दूसरे सर्वेक्षण के दौरान क्षेत्र में हिंसा फैला गई। जामा मस्जिद के पास प्रदर्शनकारी इकट्ठा हुए। सुरक्षा कर्मियों की उनकी झड़प हुई, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई। इस हिंसा में कई लोग घायल भी हुए।