भाई घर के लोगों को मार रहा: शख्स ने घर पर खेला मौत का खेल, पुलिस को फोन कर भी जान नहीं बचा पाई महिला
वॉशिंगटन । अमेरिका के न्यूयॉर्क से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक शख्स ने अपने परिवार के ही चार लोगों की जान ले ली। इस घटना की शिकायत एक लड़की ने फोन करके पुलिस को दी। उसने बताया कि चचेरा भाई उसके परिवार के लोगों की हत्या कर रहा है। सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस पर भी इस शख्स ने चाकू से हमला कर दिया। इसके बाद पुलिस की तरफ से जवाबी एक्शन में गोली लगने से उसकी मौत हो गई। न्यूयॉर्क सिटी पुलिस विभाग ने बताया कि एक लड़की ने क्वींस क्षेत्र से कॉल किया। उसने कहा कि चचेरा भाई उसके परिवार के लोगों को मार रहा है। पुलिस के मुताबिक, 38 वर्षीय संदिग्ध ने घटनास्थल पर पहुंचे दो पुलिस अधिकारियों को चाकू मार दिया। उन्होंने बताया कि इसके बाद एक अधिकारी ने उसे गोली मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई। वहीं, दोनों घायल अधिकारियों को अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। पुलिस ने बताया कि संदिग्ध को पहले घरेलू हिंसा की एक घटना में गिरफ्तार किया जा चुका है। वहीं, जिन चार लोगों की चाकू मारकर हत्या की गई, उनमें 12 साल का एक लड़का, 11 साल की एक लड़की, 44 साल की एक महिला और 30 साल का एक पुरुष शामिल है। पुलिस ने बताया कि 11 साल के बच्चे को घर के सामने मरा हुआ पाया, जबकि अन्य तीन लोग बेडरूम के अंदर थे।