
गुवाहाटी (हिंस)। आम आदमी पार्टी (आआपा) की असम इकाई ने अपने राष्ट्रीय संयुक्त सचिव भन चौधरी को कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है। यह फैसला पार्टी की कार्यकारिणी समिति की रविवार को हुई बैठक में सर्वसम्मति से लिया गया। मनोज धनवार, जो पार्टी के स्थायी प्रदेश अध्यक्ष हैं, व्यक्तिगत कारणों से सक्रिय नहीं हैं, जिसके चलते चौधरी को जिम्मेदारी सौंपी गई। चौधरी इससे पहले भी असम आपा के प्रमुख रह चुके हैं, लेकिन पिछले साल सितंबर में धनवार को अध्यक्ष बनाया गया था । पदभार संभालते ही चौधरी ने राज्य में कथित बढ़ती राजनीतिक हिंसा, लोकतांत्रिक विरोधों के दमन और विपक्षी नेताओं व उनके परिवारों को बदनाम करने के षड्यंत्र की कड़ी आलोचना की ।
