ब्रह्म चौदस पर होगा संतो का शाही स्नान, कैलाश खेर बिखेरेंगे गायिकी के जलवे

अजमेर (हिंस)| अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त पुष्कर मेला जहां अब अपने पूरे यौवन पर पहुंचता जा रहा है तो वही पुष्कर मेला क्षेत्र में भी मेलार्थियों की भीड़ देखने को मिल रही है। मेला क्षेत्र रात्रि में रंग बिरंगी रोशनी में नहाया नजर आता है। मेलार्थी मौज मस्ती करते आनन्द लेते मेले में खरीदारी करते खाते पीते नजर आ रहे हैं। भारी भीड़ देखने को मिल रही है। देर रात्रि तक मेला क्षेत्र में मेलार्थी विभिन्न प्रकार के झूलों का जमकर लुत्फ उठा रहे हैं तो वहीं विभिन्न प्रकार के व्यंजनों का भी मजा उठा रहे हैं। पुष्कर मेले में काफी संख्या में विभिन्न प्रकार के झूले आए हैं जिसमें छोटे-छोटे बच्चे युवा महिलाएं सभी विभिन्न प्रकार के झूलो में जमकर आनन्द उठा रहे हैं। मेला क्षेत्र में लगी दुकानों पर जमकर खरीदारी की जा रही है। अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त पुष्कर मेले पर ब्रह्म चौहदस पर संतों द्वारा शाही स्नान गुरुवार को होगा। प्रतिवर्ष होने वाला शाही स्नान सैन भक्ति पीठ के पीठाधीश्वर सैनाचार्य स्वामी अचलानन्दाचार्य एवं राम रमैया आश्रम के महन्त प्रेमानन्द महाराज के संयुक्त तत्वावधान में सप्तऋषि घाट पर सभी संत महंतों द्वारा किया जाएगा। सैन भक्ति पीठ के प्रवक्ता हरिप्रसाद पाराशर ने बताया संन्यास आश्रम के यहां से प्रातः 7.30 बजे बैंड बाजों के साथ निकलेंगी। जो रामधनी करते हुए रामधाम तिराहा, नवखंडी हनुमान मंदिर, गुरुद्वारा के पीछे होते सप्तऋषि घाट पर स्नान करेंगे। इसके पश्चात ब्रह्म घाट, ब्रह्म चौक, गऊ घाट, सदर बाज़ार, वराह घाट, होते गंतव्य पहुंचेगी। पुष्कर के सालाना मेले में गुरुवार की शाम 7 बजे ख्याति प्राप्त बॉलीवुड सिंगर कैलाश खेर की लाइव कंसर्ट होगी। इस दौरान वे रंगबिरंगी लाईटों की रोशनी के बीच सुर एवं संगीत की सरिता बहा कर मेलार्थियों की वाह-वाहि लूटेंगे। इस दौरान उमड़ने वाली प्रशंसकों व मेलार्थियों की भीड़ को ध्यान में रखते हुए जिला एवं पुलिस प्रशासन की ओर से मेला स्टेडियम में पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे। अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त पुष्कर मेले में पशुपालन विभाग की तरफ से बुधवार को मेला मैदान में विदेशी पर्यटकों की सबसे आकर्षक साफा बांध प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें विदेशी पर्यटकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया तथा कुल 17 प्रतिभागियों ने इस साफा बांध प्रतियोगिता में हिस्सा लेते हुए अपनी महिला साथी से तिलक लगाकर साफा बंधवाया इस दौरान इस साफा बांध प्रतियोगिता में रूस के ओल्गा नौसिकोवा व एनरिके सिलवा की जोड़ी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया तो द्वितीय स्थान इंग्लैंड के जेक और लकी की जोड़ी ने प्राप्त किया तथा तीसरा स्थान स्पेन के जॉली वह आहा की जोड़ी ने प्राप्त किया। तीनों विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया विदेशी पर्यटक साफा बांध प्रतियोगिता में काफी खुश हुए उन्होंने कहा कि राजस्थानी साफा उन्हें काफी अच्छा लगा और यह दिखने में काफी सुंदर लगता है। विदेशी पर्यटक साफा बांधकर खूब फोटो खिंचवाई और काफी उत्साहित नजर आए । बुधवार को मेला मैदान में मूंछ प्रतियोगिता रखी गई जिसमें पांच विदेशी पर्यटक सहित 28 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया यह प्रतियोगिता काफी रोमांचक हुई और इसमें विदेशी पर्यटकों ने काफी उत्साह दिखाया मूंछ प्रतियोगिता में राम सिंह राजपुरोहित मेलावास पाली जिले ने एक बार फिर बाजी मारी इसके अलावा दूसरा स्थान शाहपुरा के इशाक खान और तीसरा स्थान जोधपुर के हिमांशु गुजर ने प्राप्त किया इस दौरान विदेशी पर्यटकों ने राम सिंह की मूंछों के साथ फोटो खींचे तथा राम सिंह अपनी मूंछों को ताव लगाकर जोरदार ठहाका लगाकर खूब तालियां बटोरी रामसिंह 2023 के पुष्कर मेले में भी प्रथम स्थान प्राप्त किया था। बुधवार को देसी और विदेशी खिलाड़ियों के बीच में लगान क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। यह मैच मजाक बनकर रह गया । विदेशी खिलाड़ी नहीं मिलने के कारण देसी और विदेशी खिलाड़ियों को मिलाकर एक टीम बनाई और नौ नौ खिलाड़ियों के बीच लगान मैच का आयोजन करवाया लेकिन मैच के दौरान जहां एक तरफ घोड़े की प्रतियोगिता हो रही थी तो वही दूसरी तरफ दर्शकों की भीड़ भी मैदान के बीच में थी, जिसके चलते खिलाड़यिो को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। जैसे तैसे करके इस लगान मैच को पूरा करवाया गया। जिसमें विदेशी खिलाड़ियों ने पहले खेलते हुए आठ ओवर में 37 रन बनाए तो वही देसी खिलाड़ियों ने यह मैच दो विकेट खोकर जीत लिया। इस दौरान दोनों टीमों के खिलाड़ियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। अंतर्राष्ट्रीय पुष्कर मेले के तहत ब्रह्मा मंदिर स्थित एंट्री प्लाजा पर विख्यात गायक गौतम काले प्रभु भजनों की शानदार प्रस्तुति दी । उन्होंने सोऽहं हर डमरू बाजे, भरत पद और अन्य भजन सुनाए। ब्रह्मा मंदिर एंट्री प्लाजा पर भक्तिमय माहौल के बीच इंदौर के प्रसिद्ध भजन गायक गौतम काले ने भजनों की प्रस्तुति दी। काले ने सोऽहं हर डमरू बाजे, भरत पद, हनुमान लला मेरे प्यारे लला राम को राम बनाया तुमने और श्री गोविन्द आदि भजनों की प्रस्तुति दी। इन भजनों की प्रस्तुति पर श्रद्धालु भाव विभोर होकर झूम उठे। कार्यक्रम में काले ने कहा कि जगतपिता ब्रह्मा की नगरी तीर्थराज पुष्कर में भजन गाना अपने आप में सौभाग्य की बात है । इस अवसर पर जिला कलक्टर लोक बंधु, नगर परिषद सभापति कमल पाठक, अतिरिक्त जिला कलक्टर गजेंद्र सिंह, ज्योति ककवानी सहित जनप्रतिनिधि व अधकारी सहित आमजन उपस्थित रहे।

ब्रह्म चौदस पर होगा संतो का शाही स्नान, कैलाश खेर बिखेरेंगे गायिकी के जलवे
Skip to content