बेहोश किए बिना फेफड़े में पड़ी सुपारी निकाली

जोधपुर ( हिंस) । कमला नेहरू चेस्ट हॉस्पिटल में एक युवक के फेफड़े में पड़ी फोरेन बॉडी (सुपारी) को मेडिकल ब्रोन्कोस्कोपी (फाइबर ऑप्टिक ब्रोन्कोस्कॉपी) द्वारा निकाला गया। अधीक्षक डॉ. सीआर चौधरी ने बताया कि कमला नेहरू चेस्ट हॉस्पिटल में भर्ती बाड़मेर हनीफ खान पिछले दो महीने से लगातार खांसी से परेशान था। सीटी स्कैन की जांच में दायीं श्वास नली में फोन बॉडी की संभावना जताई गई। इस पर सीनियर प्रोफेसर डॉ. सीआर चौधरी की टीम द्वारा फाइबर ऑप्टिक वीडियो ब्रोन्कोस्कोपी (एफओबी), नॉन इनवेसिव अंडर कॉन्शियस सीडेशन के तहत बिना बेहोश किए श्वास नली से फॉरेन बॉडी (सुपारी) को सफलतापूर्वक निकाला। साथ ही लगभग 30 एमएल मवाद भी निकाली गईं जिससे मरीज की श्वास नली पूरी तरह खुल गई। इस इलाज से मरीज दो महीने की परेशानी से मुक्त हुआ और एक्सरे में भी सुधार हुआ। इस प्रक्रिया में डॉ. बलबीर चौधरी, डॉ. नंदलाल, डॉ. समीक्षा, डॉ. पूर्ण, डॉ. विश्राम, डॉ. जितेंद्र, डॉ. नरेश, डॉ. भूपेंद्र एवं ओटी स्टाफ नर्सिंग ऑफिसर नरेश समेत कइयों ने जांच में सहयोग किया।

बेहोश किए बिना फेफड़े में पड़ी सुपारी निकाली
Skip to content