
ढाका। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने खिलाड़ियों की मैच फीस के साथ ही उनका वेतन भी बढ़ा दिया है पर टीम के पूर्व कप्तान व ऑलराउंडर शाकिब अल हसन को अभी पिछले चार माह का ही वेतन नहीं मिला है। बीसीबी ने भी इस बात को स्वीकार किया है पर कहा है कि सरकार ने शाकिब के खाते फ्रीज कर दिये हैं, इसी कारण उन्हें वेतन नहीं दिया जा सका है। शाकिब सुरक्षा कारणों से अभी स्वदेश नहीं लौटे हैं। वहीं बीसीबी के एक अधिकारी ने कहा शाकिब को सितंबर, अक्टूबर, नवंबर और दिसंबर का वेतन अभी तक नहीं दिया गया है और इसका मुख्य कारण यह है कि उनका बैंक खाता फ्रीज है। शाकिब को टैक्स को छोड़कर बीडीटी 48 लाख (यूएसडी 38400) यानी करीब 33 लाख रुपये मिलने हैं। पिछले साल 12 फरवरी को हुई बोर्ड की नौवीं बैठक के दौरान बीसीबी ने साल 2024 के लिए केंद्रीय संपर्क सूची की घोषणा की थी, जिसमें शाकिब को सभी प्रारूपों के लिए अनुबंधित किया गया था। शाकिब ने भारत दौरे में टेस्ट और टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों से संन्यास की घोषणा कर दी थी। इसके अलावा दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू मैदान पर अपना आखिरी टेस्ट खेलने की इच्छा जताई थी पर शर्त रखी थी कि उन्हें सुरक्षा गारंटी दी जाए ।
