बीपीएससी परीक्षा को रद्द कराने की मांग को लेकर छात्र युवा शक्ति ने एनएच जाम कर कराया विरोध दर्ज

सहरसा (हिंस) । बीपीएससी 70वीं परीक्षा को रद्द कराने की अभ्यर्थियों की मांग को लेकर छात्र युवा शक्ति सहरसा के कार्यकताओं ने एनएच – 107 शांतिपूर्ण तरीके से जाम कर विरोध दर्ज कराया। जाप के पूर्व जिलाध्यक्ष रंजन यादव ने कहा हमारा सपष्ट मानना है कि बीपीएससी का री एग्जाम हो । बीपीएससी छात्रों के लिए लाठी गोली खाने की तैयार हूं। सदन से सड़क तक हमारे नेता पप्पू यादव बीपीएससी छात्रों की लड़ाई लड़ रहा है। बीपीएससी री एग्जाम को लेकर में सुप्रीम कोर्ट तक जाएंगे। हमलोग का मांग है बिहार से पेपर लीक को ख़त्म करना है। बच्चों के भविष्य के लिए युवा शक्ति और पप्पू यादव लड़ाई लड़ते रहेंगे। ज्ञात हो कि पूर्णिया सांसद राजेश रंजन और पप्पू यादव के द्वारा बीएससी छात्रों के समर्थन में बिहार बैंड का आह्वान किया गया था जिसके तहत संपूर्ण बिहार में छात्रों द्वारा सड़क जामकर बिहार बंद का समर्थन किया गया। मौके पर जिला छात्रा जाप के नेतृत्व में शहर के बैजनाथपुर चौक पर सड़क जामकर कार्यकर्ताओं ने छात्रों के हित में आवाज उठाएं वही राज्य सरकार से मांग की गई कि छात्रों के हित में उच्च स्तरीय जांच का दोषी लोगों के विरुद्ध अधिकारी की मांग की गई। इस अवसर पर युवा शक्ति जिलाध्यक्ष कपिल देव सहित अन्य मौजूद रहें ।

बीपीएससी परीक्षा को रद्द कराने की मांग को लेकर छात्र युवा शक्ति ने एनएच जाम कर कराया विरोध दर्ज
Skip to content