कोकराझाड़ (विभास ) । कोकराझाड़ के पीएफ कार्यालय में बीपीएफ बंगाली सेल ने आज माहालय को देखते हुए गरीब लोगों को खाना खिलाया। इस दौरान बीपीएफ के नेता एवं पूर्व राज्य की मंत्री प्रमिलारानी ब्रम, पीएफ के जिला उपाध्यक्ष फुबिराज बसुमतारी, केंद्रीय यूथ बीपीएफ के उपाध्यक्ष प्रहलाद ब्रह्म, बीपीएफ बंगाली सेल जिला अध्यक्ष कनक दे, देबरगांव ब्लॉक सेल के अध्यक्ष अरुपम साहा सहित कई लोग उपस्थित थे। इस दौरान पूर्व मंत्री प्रमिलारानी ब्रह्म ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि आज माहालय को देखते हुए बीपीएफ के बंगाली सेल के तरफ से गरीब लोगों को भोजन कराया गया। इसके अलावा उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में बीपीएफ के उम्मीदवार दोनों लोकसभा सीट में जीत दर्ज करेगी। इसके अलावा उन्होंने कहा कि 2025 में होने वाले बीटीसी चुनाव में भी बीपीएफ जीतेगा। वहीं 2026 में विधानसभा चुनाव में भी बीटीसी क्षेत्र के सभी विस सीटों पर जीत हासिल करेगी। साथ ही उन्होंने कहा कि हग्रामा महिलारी के समय में क्षेत्र में व्यापारी वर्ग काफी खुश थे। लेकिन फिलहाल चल रही सरकार में अमंगलमयी सरकार है । अब स्थानीय जनता फिर से बीपीएफ को लाना चाहती है ।