
कोकराझाड़ (विभास ) । बोडोलैंड टेरिटोरियल काउंसिल (बीटीसी) एमसीएलए रेव रेवा नार्जारी ने आज भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कोकराझाड़ जिले के प्राथमिक सदस्य पद से इस्तीफा दिया है। आज भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) असम प्रदेश अध्यक्ष को अपना त्यागपत्र प्रेरन किया है । नार्जारी ने शारीरिक, आध्यात्मिक और वित्तीय कठिनाइयों सहित व्यक्तिगत बाधाओं का हवाला देते हुए औपचारिक रूप से पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। अभी पीएफ या यूपीपीएल में शामिल होंगे यह तो आने वाला समय ही बताएगा बटिसी चुनाव सितम्बर महीने में होने की संभावना है इससे पहने रेव रेवा नार्जरी के इस्तीफा से बीजीपी को काफी बड़ा नुक्सान है।
