बीएसएफ डीआईजी इंटेलिजेंस विदुर भारद्वाज बीएसएफडीआईजी ने किया सीमावर्ती लोगों के साथ संवाद

बीएसएफ डीआईजी इंटेलिजेंस विदुर भारद्वाज बीएसएफडीआईजी ने किया सीमावर्ती लोगों के साथ संवाद
बीएसएफ डीआईजी इंटेलिजेंस विदुर भारद्वाज बीएसएफडीआईजी ने किया सीमावर्ती लोगों के साथ संवाद

बीकानेर (हिंस) । सीमा सुरक्षा बल डीआईजी इंटेलिजेंस ब्रांच जोधपुर विदुर भारद्वाज सीमावर्ती क्षेत्र के गांव 13 एम डी पहुंचे। जहां उन्होंने सरपंच लखविंदर सिंह और ग्रामीणों के साथ संवाद किया। इस दौरान उन्होंने बीकानेर से सटी अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर मादक पदार्थों की बढ़ती हुए तस्करी की घटनाओं और बढ़ती हुई ड्रोन गतिविधियों पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि हाल ही में मादक पदार्थों की तस्करी की घटनाएं बीकानेर क्षेत्र में बढ़ती जा रही है, नशा एक भयंकर बीमारी की तरह है जो हमारी युवा पीढ़ी को बर्बाद कर रहा है। युवा पीढ़ी हमारे देश का भविष्य है इसलिए हम सभी का यह कर्तव्य है कि हम सभी नशे के खिलाफ इकट्ठे होकर लड़े ताकि देश के भविष्य को इससे बचाया जा सके। उन्होंने बताया कि अगर आपके क्षेत्र में कोई संदिग्ध व्यक्ति दिखाई देता है तो तुरंत बीएसएफ को सूचित करें ताकि उस पर उचित कार्रवाई की जा सके। इसके अलावा उन्होंने सोशल मीडिया और साइबर फ्रॉड के बारे में भी ग्रामीणों को जागरूक किया। इस दौरान इंटेलिजेंस ब्रांच बीकानेर के उप कमांडेंट महेश चंद जाट भी उनके साथ उपस्थित रहे।

बीएसएफ डीआईजी इंटेलिजेंस विदुर भारद्वाज बीएसएफडीआईजी ने किया सीमावर्ती लोगों के साथ संवाद
बीएसएफ डीआईजी इंटेलिजेंस विदुर भारद्वाज बीएसएफडीआईजी ने किया सीमावर्ती लोगों के साथ संवाद