बिना लाइव सेविंग जैकेट के ही एसडीआरएफ के बोट पर बैठे सांसद, कार्रवाई के जद में आई एसडीआरएफ टीम

अररिया (हिंस)। लोक आस्था के महापर्व के चौथे दिन शुक्रवार को उदीयमान सूर्य को अर्घ्य दिए जाने से पहले सांसद प्रदीप कुमार सिंह और राष्ट्रीय परशुराम परिषद के अध्यक्ष अजय कुमार झा अपने सुरक्षा गार्ड और समर्थकों के साथ एसडीआरएफ के बोट पर बैठकर छठव्रतियों और श्रद्धालुओं का अभिवादन करते हुए आशीर्वाद लिया लेकिन इस दौरान एसडीआरएफ की टीम से एक चूक हो गई और यह चूक अब कार्रवाई के जद में आ गई है। दरअसल परमान नदी के त्रिसुलिया घाट पर सांसद और राष्ट्रीय परशुराम परिषद के अध्यक्ष अजय कुमार झा अपने समर्थकों के साथ एसडीआरएफ के बोट पर सवार हुए लेकिन किसी ने लाइफ सेविंग जैकेट नहीं लगाया और बिना लाइफ सेविंग जैकेट के ही एसडीआरएफ की टीम ने मोटर बोट से सांसद और अन्य को सैर करवा दिया। इस तरह का फोटो और वीडियो आने के बाद जिला प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लिया और इसे बड़ा लापरवाही माना । जिला प्रशासन के निर्देश पर अब अनुमंडल प्रशासन ने इसे गंभीर मानते हुए कार्रवाई का मन बना लिया है। एसडीआरएफ के जिस मोटर बोट पर सांसद और अन्य सवार थे। उस मोटरबोट पर संचालन के साथ अन्य एसडीआरएफ के जवान भी सवार थे । सवार एसडीआरएफ के जवान भी खुद लाइफ सेविंग जैकेट को नहीं पहना हुआ था। हालांकि एसडीआरएफ के जवान आपदा को लेकर प्रशिक्षित होते हैं। बावजूद इसके मोटर बोट पर अन्य सवारों को लाइफ सेविंग जैकेट का पहनना अनिवार्य होता है लेकिन यह चूक एसडीआरएफ टीम के साथ साथ मोटर बोट पर सवार होने वाले सांसद और उनके साथ सवार अन्य के द्वारा भी हो गई। मामले को गंभीरता से लेते हुए सदर अनुमंडल पदाधिकारी अनिकेत कुमार ने इसे गंभीर लापरवाही माना। एसडीओ ने कहा कि एसडीआरएफ की ओर से बरती गई इस लापरवाही के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। मामले की विभिन्न पहलुओं को लेके जांच की जाएगी।

बिना लाइव सेविंग जैकेट के ही एसडीआरएफ के बोट पर बैठे सांसद, कार्रवाई के जद में आई एसडीआरएफ टीम
Skip to content