
अजमेर (हिंस) । बिजयनगर में नाबालिग छात्राओं से दुष्कर्म और ब्लैकमेल कांड में कैफे संचालक सांवरलाल को पुलिस ने कर्नाटक से गिरफ्तार कर लिया है। मामला उजागर होने पर आरोपी फरार हो गया था। इसी कैफे संचालक की मौजूदगी नाबालिग छात्राओं से दुष्कर्म किया गया था। मामले में अब तक कुल 13 आरोपी पकड़े जा चुके हैं। इनमें से आठ आरोपी जेल भेजे जा चुके हैं, जिनमें सोहेल, रेहान, श्रवण जाट, करीम, आशिक, लुकमान और अफराज शामिल हैं। तीन नाबालिगों को किशोर सुधार गृह में भेजा गया है। पूर्व पार्षद हकीम कुरैशी पुलिस की पांच दिन की अभिरक्षा में है। वहीं 13वां आरोपी सांवरलाल, जो घटना के उजागर होने पर फरार हो गया था, कर्नाटक से पकड़ा गया है। बिजयनगर के उपाधीक्षक सज्जन सिंह ने बताया कि फरार आरोपी के कर्नाटक में होने की सूचना मिलने पर पुलिस दल वहां भेजा गया था। पुलिस की तीन टीमें अलग-अलग राज्यों में उसकी तलाश कर रही थीं। इनमें से एक टीम ने कर्नाटक में उसे पकड़ लिया । शीघ्र ही उसे ब्यावर लाया जा रहा है। उपाधीक्षक ने बताया कि आरोपी के कैफे में दुष्कर्म की वारदात होना अनुसंधान में सामने आया है। घटना के विरोध में शुक्रवार को मार्बल सिटी किशनगढ़ शांतिपूर्ण बंद रहा। सकल हिंदू समाज व हिंदूवादी संगठनों के आह्वान पर व्यापारी संगठनों ने बंद को पूर्ण समर्थन दिया। सुबह से ही किशनगढ़ के बाजार बंद रहे । मुख्य चौराहे पर उपखंड अधिकारी निशा सहारन को विभिन्न हिंदूवादी संगठनों के पदाधिकारियों ने ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई और फांसी की सजा की मांग की गई। साथ ही पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद सहित अन्य मांगें रखी गई। बंद के मद्देनजर पुलिस प्रशासन अलर्ट पर रहा। सीओ सिटी आईपीएस अभिषेक सहित सर्किल थाना पुलिस के अधिकारी बंद को लेकर निगरानी बनाए रहे। मुख्य चौराहे पर हिंदूवादी संगठनों ने हनुमान चालीसा का पाठ किया। इस दौरान संगठन के गोपाल शर्मा, नरेंद्र सिंह राजावत, सूर्यप्रकाश शर्मा, शैतान सिंह धौलपुरिया, प्रेम साहू, विजय शर्मा, लक्ष्मीनारायण सोनगरा, भाजपा नेता महेंद्र पाटनी सहित कई लोग मौजूद रहे। सकल हिंदू समाज के बैनर तले अजमेर के सभी समाजों और व्यापारिक संगठनों के आह्वान पर शनिवार, 1 मार्च 2025 को अजमेर संपूर्ण बंद रहेगा। बंद को व्यापारिक संगठनों के रमेश लालवानी, महेंद्र बंसल, दरगाह बाजार एसोसिएशन के दौलत लोगानी, कुमार लालवानी, कचहरी रोड के किशोर टेकवान, सरदार नरेंद्र पाल सिंह छाबड़ा, नाला बाजार से कृष्ण गोपाल, ब्राह्मण समाज के अनिल भारद्वाज, वैश्य समाज के उमेश गर्ग सहित विभिन्न जाति-समुदायों ने समर्थन दिया है।
