बारामूला, 06 नवंबर (हि.स.)। बारामूला जिले के पलहालन पट्टन इलाके से पुलिस ने सोमवार को चार नशा तस्करों को गिरफ्तार करके उनके कब्जे से प्रतिबंधित हेरोइन बरामद की है।
पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि बारामूला के पलहालन पट्टन में स्थापित एक नाके पर पुलिस थाना पलहालन की एक पुलिस पार्टी ने एक स्विफ्ट कार पंजीकरण संख्या जेके01एम-7247 को रोका जिसमें चार लोग सवार थे। यह कार श्रीनगर की ओर आ रही थी। चारों की तलाशी लेने पर उनके कब्जे से 265 ग्राम प्रतिबंधित हेरोइन बरामद की गई। पुलिस ने हेरोइन अपने कब्जे में लेकर चारों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने वाहन भी जब्त कर लिया है। आरोपितों की पहचान आशिक इलाही पर्रे पुत्र अब्दुल रजाक निवासी लावेपोरा एचएमटी श्रीनगर, मोहम्मद आसिफ भट पुत्र गुलाम अहमद, बिलाल अहमद भट पुत्र गुलजार अहमद दोनों निवासी नूरबाग मलूरा श्रीनगर और अल्ताफ अहमद मीर पुत्र गुलाम मोहम्मद निवासी मालपोरा वारपोरा सोपोर के रूप में हुई है।
उन्होंने कहा कि तदनुसार कानून की संबंधित धाराओं के तहत पुलिस स्टेशन पट्टन में मामला दर्ज किया गया है और जांच शुरू कर दी गई है।