बांग्लादेश में हिंदुओं के नरसंहार पर होगा बड़ा प्रदर्शन, लखनऊ में जुटेगें पचास हजार लोग

लखनऊ (हिंस) । बांग्लादेशी हिंदू रक्षा संघर्ष समिति ने मंगलवार अर्थात दस दिसंबर को लखनऊ विश्वविद्यालय के मैदान में पचास हजार लोगों के पहुंचने का आह्वान किया है। बांग्लादेश में हिंदुओं के नरसंहार के विरोध में लखनऊ में यह अभी तक का सबसे बड़ा विरोध प्रदर्शन होगा। बांग्लादेशी हिंदू रक्षा संघर्ष समिति के तमाम कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों ने बड़े प्रदर्शन की तैयारी पूरी कर ली है। संघर्ष समिति में अपनी भूमिका का निर्वहन कर रहे आकाश मिश्रा और उनके साथियों ने बताया कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार जारी है। हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरुद्ध देशभर में प्रदर्शन हो रहे है। इसी में उत्तर प्रदेश की राजधानी में लखनऊ विश्वविद्यालय के खेल मैदान में अपराह्न दो बजे के प्रत्येक हिंदू को पहुंचने का आह्वान किया गया है। आकाश ने कहा कि राष्ट्र हित चिंतकों के समूह ने बांग्लादेशी हिंदू रक्षा संघर्ष समिति गठन किया है। ये समिति बड़े प्रदर्शन के बाद भी चुप नहीं बैठेगी और हिंदुओं पर अत्याचार नरसंहार रूकने तक संघर्ष करेगी। इसी क्रम में लखनऊ में कुछ स्थानों पर विरोध प्रदर्शन और पुतला दहन कार्यक्रम हुए है। फिर भी एक बड़े विरोध प्रदर्शन की जरूरत है, जिसकी तैयारी पूरी कर ली गई है। उन्होंने कहा कि लखनऊ में होने जा रहे विरोध प्रदर्शन में जनप्रतिनिधियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं को भी पहुंचने के लिए कहा गया है। पूरे प्रदर्शन के दौरान हिंदू संगठनों के पदाधिकारियों को भी अपने संगठन के लोगों तक प्रदर्शन की जानकारी देने के लिए आग्रह किया गया है।

बांग्लादेश में हिंदुओं के नरसंहार पर होगा बड़ा प्रदर्शन, लखनऊ में जुटेगें पचास हजार लोग
Skip to content