बरमूरा खानापाड़ा सुबुरी के नामघर के मुख्य मणिकुट की रखी गई आधारशिला

रंगिया (विभास) । रंगिया महकमा के अंतर्गत बरमूरा गांव के खानापारा सुबुरी के एकमात्र उपासना स्थली तथा हृदपिंड स्वरूप नामघर के मुख्य मणिकुट की रविवार को आधारशिला रखी गई। इस मौके पर नामघर प्रांगण मे विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के अन्तर्गत सुबह 8 बजे साफ-सफाई और पौधारोपण, सुबह 8.50 बजे शराई स्थापना, सुबह 9 बजे श्रीमद्भागवत पाठ सहित सुबह 11 बजे मणिकुट की आधारशिला रखी गई । इसके अलावा दोपहर 12 बजे महिलाओं का नाम प्रसंग और दोपहर 2 बजे प्रसाद व महाप्रसाद वितरण किया गया । कार्यक्रम मे अवरप्राप्त अध्यापक तथा विशिष्ठ समाजकर्मी पविन कलिता, स्वस्ति अस्पताल के प्रबंध निदेशक तथा जानेमाने चिकित्सक डॉ. हितेंद्र कलिता, हेमधर मेधी, उज्ज्वल डेका, बैकुंठ वैश्य, भवेन शर्मा, सुरेन कलिता, धरनी कलिता, लोहित दास, हरिचरण बेजबरुवा, धीरेन कलिता, प्रताप डेका के अलावा गांव विकास समिति के अधिकारियों के साथ स्थानीय भक्तों ने भाग लिया। वहीं बरमुरा खानापारा गांव विकास समिति के अध्यक्ष तरूण चन्द्र वैश्य, महासचिव धीरेन वैश्य ने सुबुरि बासियो की एकक प्रचेष्टा पर मणिकुट की आधारशिला स्थापन के लिए सभी को धन्यवाद दिया है।

बरमूरा खानापाड़ा सुबुरी के नामघर के मुख्य मणिकुट की रखी गई आधारशिला
Skip to content