बनासकांठा में 4.5 करोड़ रुपये का ड्रग्स बरामद, विदेशी महिला गिरफ्तार
पालनपुर, 08 नवंबर (हि.स.)। बनासकांठा जिले के अमीरगढ़ में मंगलवार देर रात एक लग्जरी बस से 4.5 करोड़ रुपये की ड्रग्स बरामद की गई है। अमीरगढ़ पुलिस, लोकल क्राइम ब्रांच (एलसीबी) और स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) की संयुक्त कार्रवाई में एक विदेशी महिला को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार एक लग्जरी बस से करोड़ों रुपये की ड्रग्स लेकर एक विदेशी महिला के जाने की सूचना मिली थी। इस पर पुलिस ने गुजरात और राजस्थान की सीमा अमीरगढ़ बार्डर पर तलाशी अभियान शुरू कर दिया। इसी दौरान एक लग्जरी बस को रुकवाया गया। पुलिस टीम ने घाना देश की निवासी विदेशी महिला को पकड़ा।
पुलिस के अनुसार तलाशी के दौरान महिला के पास से साढ़े 4 करोड़ रुपये का एमडी ड्रग्स बरामद किया गया। पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया है। महिला को रिमांड पर लेने की तैयारी की जा रही है, जिससे ड्रग्स के समूचे नेटवर्क का पता किया जा सके।