बदायूं में धारदार हथियार से अधेड़ की हत्या, तीन लोग हिरासत में लिए गए
बदायूं, 20 दिसम्बर(हि.स.)। बिसौली कोतवाली क्षेत्र स्थित साहबर शाह गांव में बुधवार को एक अधेड़ का शव मिलने से हड़कम्प मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. ओपी सिंह मौके पर पहुंचे, जहां उन्होंने जल्द घटना का खुलासा करने के कोतवाली पुलिस को निर्देश दिए।
साहबर शाह गांव के रहने वाले 50 वर्षीय नन्हूराम मंगलवार को घर से भैंस खरीदने की बात कह कर निकले थे। वह रात भर घर वापस नहीं लौटे। आज बुधवार को उनका शव गांव के बाहर मिला तो परिवार में कोहराम मच गया। नन्हूराम के शव पर गंभीर चोटों के निशान थे। इसकी वजह से हत्या कर शव फेंखे जाने की परिजनों ने आशंका जताई। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच की तो पता चला कि नन्हूराम ने गांव के ही तीन लोगों के साथ पहले शराब पी थी। शराब पीने के दौरान ही उन तीन लोगों ने नन्हू की हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए।
घटना की जानकारी मिलते ही एसएसपी डॉ. ओपी सिंह भी मौके पर पहुंचे, जहां उन्होंने बिसौली कोतवाली पुलिस को जल्द ही घटना का खुलासा करने के निर्देश दिए। एसएसपी ने बताया कि इस मामले में तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। अभी तक जानकारी मिली है कि इन तीनों लोगों ने ही मृतक के साथ शराब पी थी। उसके बाद ही उसकी हत्या की गई है। फिलहाल शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।