नगांव (असम), 29 दिसंबर (हि.स.)। जिले के बटद्रवा में लगी भीषण आग मे भारी नुक़सान हुआ है। जानकारी के अनुसार बीती रात बटद्रवा के शालगुरी सत्र में धनीराम कलिता के घर में आग लग गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचित किया और फायर ब्रिगेड ने पहुंचकर आग पर काबू पा लिया।
उल्लेखनीय है कि बीते 24 घंटे में आग लगने की दो घटनाएं हुईं हैं। बुधवार की रात बटाद्रवा थान में आकाशीगंगा किनारे स्थित 13 दुकानों के जलकर राख हो गई थी। इसके बाद क्षेत्र के लोग फिर से आग लगने की हुई घटना को लेकर चिंतित हैं।