मुरादाबाद ( हिंस)। सेवा भारती द्वारा संचालित बाल विकास विद्यालय की छात्राओं द्वारा रविवार को करवा चौथ के अवसर पर गांधीनगर पार्क स्थित मंदिर पार्क सेवा भारती की बहनों को मेंहदी लगाने का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें महिलाओं के हाथों पर सुंदर-सुंदर मेंहदी लगाई गई। अध्यापिका सुमन और इंद्रेश ने बच्चों का सहयोग किया। इस मौके पर लगभग 50 से ज्यादा महिलाओं के हाथों पर मेंहदी लगाई गई। क्रार्यक्रम संयोजिका व राष्ट्र सेविका समिति की नगर कार्यवाहिका शिखा जैन व महानगर बौद्धिक प्रमुख डॉ. संगीता मित्रा ने बताया कि सेवा भारती बाल विकास विद्यालय के बच्चों द्वारा दीपावली त्योहार के शुभ अवसर पर सुंदर, मनमोहक विभिन्न रंगों से सजे हुए मिट्टी के दीपक तैयार किए जाते हैं। मेंहदी लगवाने आई महिलाओं बच्चों की प्रतिभा को सराहा और उनसे समान भी खरीदा। मेंहदी का सफल आयोजन गीत, संगीत, नृत्य, अंताक्षरी के साथ संपन्न हुआ ।