बंधकों के सहारे क्या है हमास का खेल, इजराइल के रक्षा मंत्री ने किया पूरी साजिश का खुलासा
यरुशलम ।
इजराइल और हमास के बीच संघर्ष को तीन हफ्तों से ज्यादा हो चुके हैं। इस बीच हमास ने अब तक इजराइल से बंधक बनाकर गाजा में रखे गए लोगों को रिहा नहीं किया है। कतर की मध्यस्थता की बदौलत हमास ने अब तक सिर्फ चार बंधकों को ही छोड़ा है। वहीं, आगे बंधकों को छोड़ने के लिए इजराइल के आगे कई शर्तें रख दी हैं। इस बीच इजराइल के रक्षा मंत्री योआव गैलांट ने आरोप लगाया है कि हमास बंधकों के जरिए मनोवैज्ञानिक खेल खेलने की कोशिश कर रहा है।
क्या बोले इजराइली रक्षा मंत्री
लांट की ओर से इजराइली बंधकों के परिजनों लिए जारी बयान में कहा गया, हमास की तरफ से जो कहानियां सामने आ रही हैं, वह उनका मनोवैज्ञानिक खेल है। वह उन सबका इस्तेमाल कर रहा है, जो हमारे करीबी हैं। वे दर्द को और दबाव को अच्छी तरह जानते हैं ।
बंधकों की रिहाई के लिए हमास ने रखी है शर्त
गौरतलब है कि हमास ने शनिवार को ही बंधकों की रिहाई के लिए अपनी मांग आगे रखी थी। गाजा में हमास के नेता याह्या सिनवर ने कहा था कि हमास इजराइली जेलों में बंद फलस्तीनी कैदियों के बदले इजराइल साथ तुरंत बंधकों की अदला-बदली के लिए तैयार है ।
नेतन्याहू सरकार के खिलाफ बंधकों के परिजन कर चुके हैं प्रदर्शन
गाजा में बंधक बनाए गए लोगों के परिजनों ने शनिवार को तेल अवीव में विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान लोगों ने हाथों में तख्तियां भी ले रखी थी, जिसमें बंधकों की तस्वीर थी और लिखा था- उन्हें अभी घर लाओ। विरोध प्रदर्शन के बाद नेतन्याहू ने टीवी पर भाषण दिया। उन्होंने कहा कि सरकार बंधकों की घर वापसी के लिए प्रतिबद्ध है। वे बंदियों को घर लाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं। नेतन्याहू ने कहा कि इजराइली अधिकारी बंधकों की घर वापसी के लिए हर विकल्प अपनाएंगे। नेतन्याहू ने बताया था कि इजराइली सेना ने गाजा में जमीनी हमले शुरू कर दिए हैं।