बंगाल में भाजपा ने चार दागियों को दिया टिकट : एडीआर रिपोर्ट

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में हो रहे उपचुनाव में दागी और करोड़पति उम्मीदवार भी ताल ठोक रहे हैं। राज्य की छह विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव में सात उम्मीदवार दागी हैं तो सात ही प्रत्याशी करोड़पति हैं । पश्चिम बंगाल इलेक्शन वॉच और एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) के मुताबिक भाजपा ने सबसे ज्यादा चार दागियों को टिकट दिया है। जबकि कांग्रेस ने एक और तृणमूल कांग्रेस से दो दागी उम्मीदवार मैदान में हैं। वहीं यहां उपचुनाव में करोड़पति प्रत्याशी भी खूब हैं। इसमें कांग्रेस ने तीन, भाजपा ने दो, सीपीआई और टीएमसी ने एक-एक करोड़पति उम्मीदवार को चुनाव में उतारा  है । पश्चिम बंगाल में छह विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को उपचुनाव होना है। इसमें तालडंगरा, सिताई, नैहाटी, हरोआ, मेदिनीपुर और मदरीहाट सीट शामिल हैं। पश्चिम बंगाल इलेक्शन वॉच और एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) के मुताबिक इन सीटों पर 42 उम्मीदवार मैदान में हैं। इसमें से 41 उम्मीदवारों का डाटा एडीआर को मिला है। जबकि मदारीहाट सीट से निर्दलीय प्रत्याशी पंकज लोहरा का विवरण चुनाव आयोग की वेबसाइट पर जारी नहीं किया गया है। चुनाव आयोग की वेबसाइट से मिले डाटा के तहत भाजपा ने उपचुनाव में चार दागी प्रत्याशियों को टिकट दिया है। जबकि तृणमूल कांग्रेस ने दो और कांग्रेस ने एक प्रत्याशी को चुनाव मैदान में उतारा है। गंभीर आपराधिक मामलों में ऐसे आरोपों शामिल हैं, जिनमें अधिकतम पांच साल या उससे ज्यादा की सजा हुई है। इसमें गैर जमानती अपराध, चुनावी अपराध और सरकार को वित्तीय नुकसान पहुंचाने जैसे अपराध शामिल हैं। इसके अलावा हत्या, अपहरण, दुष्कर्म, हिंसा, भ्रष्टाचार अधिनियम और महिला अपराधों को शामिल किया गया है। पश्चिम बंगाल उपचुनाव में राजनीतिक दलों ने करोड़पति प्रत्याशियों पर भी दांव लगाया है। इसमें कांग्रेस ने तीन, भाजपा ने दो और सीपीआई (एम- एल) तृणमूल कांग्रेस ने एक-एक प्रत्याशी को टिकट दिया है। टीएमसी के नैहाटी सीट से प्रत्याशी सनत डे सबसे ज्यादा अमीर हैं। उनके पास 4.90 करोड़ की संपत्ति है। इसमें अचल संपत्ति 1.80 करोड़ है। वहीं भाजपा की तालडांगरा सीट से प्रत्याशी अनन्या रॉय चक्रबर्ती पर कुल संपत्ति 2.98 करोड़, टीएमसी के मेदिनीपुर सीट से प्रत्याशी श्यामल कुमार घोष पर 1.69 करोड़ रुपए की संपत्ति है। कामतापुर पीपुल्स पार्टी के सिताई सीट से उम्मीदवार काशीकांता बर्मन के पास सबसे कम पांच हजार रुपए की संपत्ति है ।

बंगाल में भाजपा ने चार दागियों को दिया टिकट : एडीआर रिपोर्ट
Skip to content