बंगाईगांव । श्री सालासर हनुमान सेवा समिति चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आयोजित श्री सालासर हनुमान जी का पंचदशम वार्षिक महोत्सव की 8 नवंबर को शुरुआत हुई । प्रातः काल अखंड रामायण, हवन एवं अष्टप्रहर हनुमान चालीसा के पश्चात एक भव्य शोभायात्रा निकाली गई जो की मूलचंद विवाह भवन से शुरू होकर शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए नोर्थ बंगाईगांव स्थित बाबा के दरबार में संपन्न हुई। इस शोभायात्रा में कोलकोता के भास्कर एंड पार्टी द्वारा राम दरबार, शिव- पार्वती, राधाकृष्ण, लक्ष्मी नारायण की झांकियों ने अपनी प्रस्तुति दी तथा स्थानीय गौडा़यिा मठ, इस्कॉन, बोडो नृत्य दल, नगाड़ा दल आदि भी शामिल रहे। इस शोभा यात्रा में काफी संख्या में पुरुष एवं महिलाओं ने हिस्सा लिया। शोभा यात्रा के अंत में श्री सालासर बालाजी का सुसज्जित रथ आकर्षण का केंद्र रहा । पूरे रास्ते में बाबा की जय जयकार करते हुए सभी भक्त आगे बढ़ रहे थे । इस शोभायात्रा में श्री सालासर धाम के पुजारी विनोद जी एवं राजवीर श्री श्री सालासर दरबार का पचदशम् भव्य शोभ दिनंक 8 नवं सालासर हनुमान सेवा समिति चै मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल थे। उक्त तीन दिवसीय बाबा बजरंग बली का भव्य दरबार श्री सालासर धाम की थीम पर सजाया गया है। दोपहर को रुद्राभिषेक किया गया तथा महिला संगठन श्री बालाजी महिला मंडल द्वारा भजन कीर्तन का आयोजन किया गया। संध्याबेला स्थानीय गायक कलाकार नवीन अग्रवाल द्वारा संगीतमय सुंदरकांड पाठ प्रस्तुत किया गया तथा कोलकाता से पधारे भास्कर पार्टी द्वारा नृत्य नाटिका का मंचन किया। शनिवार और रविवार को दिनभर विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान एक स्मारिका का विमोचन किया जाएगा। चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से संपत लाल सिंघी एवं मनोज सिंघी तथा श्री सालासर हनुमान उत्सव परिचालन समिति के अध्यक्ष डॉ बांकेलाल शर्मा एवं सचिव मोती शामसुखा ने सभी भक्तों से सभी कार्यक्रम में उपस्थित होने का आग्रह किया है। प्रथम दिन के कार्यक्रम को सफल करने में सभी सदस्यों का सक्रिय सहयोग रहा।