बंगाईगांव। बंगाईगांव में महिलाओं की धार्मिक संगठन बालाजी महिला मंडल के तत्वाधान में चल रही श्रीमद् भागवत कथा के चौथे दिन वृहस्पतिवार को भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। कथा के प्रारंभ में जजमान अनु- संतोष अग्रवाल, दुर्गा – सत्यनारायण तापयिा, मैना हरलालका, रेनू – रोहित मित्तल, शोभा – संजय बजाज ने व्यास पीठ की पूजा अर्चना की एवं गुरुदेव के माल्यार्पण के बाद कथा प्रारंभ हुई। ज्ञात हो कि हरिद्वार से पधारे कथा वाचक भागवत भास्कर सुधाकर जी महाराज अपनी ओजस्वी वाणी से कथा का सुंदर वर्णन कर रहे हैं। बृहस्पतिवार को श्री कृष्ण जन्म बहुत धूमधाम से मनाया गया। कृष्ण बासुदेव की मनमोहक झांकि प्रस्तुत की गई। इस उपलक्ष में कथावाचक ने एक से बढ़कर एक भजन गाए जिससे कि उपस्थित सभी श्रोता नाचने झूमने को मजबूर हो गए। इसके पहले वामन अवतार की भी एक सुंदर झांकी प्रस्तुत की गई। कथा के पांचवें दिन गोवर्धन पर्वत की सुंदर झांकी बनाई गई एवं छप्पन भोग लगाया गया । कथावाचक सुधाकर महाराज जी के श्री मुख से सुंदर कथा श्रवन कर श्रोता मंत्र मुक्त हो गए। शनिवार को रुक्मणी विवाह का प्रसंग रहेगा तथा रविवार को कृष्ण सुदामा मिलन के प्रसंग के साथ सुंदर झांकी प्रस्तुत की जाएगी तथा रविवार को ही हवन के साथ सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा की पूर्णाहुति की जाएगी। बालाजी महिला मंडल ने सभी धर्मीनुरागी भक्तों से सभी कार्यक्रमों में उपस्थित होने का आग्रह किया है।