बंगाईगांव । श्री अग्रवाल समाज सभा, महिला शाखा एवं युवा परिषद के तत्वाधान में बंगाईगांव में 5148 वां महाराज श्री अग्रसेन जयंती महोत्सव एवं दीपावली मिलन समारोह बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। तीन चरणों में आयोजित 3 अक्तूबर से शुरू हुए कार्यक्रम के अंतर्गत 26 और 27 अक्तूबर को खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया तथा 3 नवंबर रविवार को मुख्य जयंती समारोह एवं दीपावली मिलन समारोह के साथ तीन दिवसीय श्री अग्रसेन जयंती महोत्सव भव्यता के साथ संपन्न हुआ। सर्वप्रथम श्री अग्रवाल समाज सभा, महिला शाखा, युवा परिषद के अध्यक्ष क्रमशः मनोज कुमार हरलालका, श्रीमती अनीता अग्रवाल, गोविंद अग्रवाल ने संयुक्त रूप से ध्वजा रोहण किया जिसमें सचिव विकास सुरेखा एवं श्रीमती काजल अग्रवाल ने सहयोग किया। युवा परिषद के पूर्व अध्यक्ष एवं स्थानीय गायक कलाकार नवीन अग्रवाल की अगुवाई में ध्वजा गान प्रस्तुत किया गया, जिसमें उपस्थित सभी अग्र बंधुओं ने हिस्सा लिया। इसके बाद समाज के विशिष्ट सदस्यों प्रेमनाथ हरलालका, बनवारीलाल बुधिया, मेघराज सुरेका, श्रीमती विमला देवी चांदगोढ़िया दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का आगाज किया। राजकुमार बजाज, ओम प्रकाशजी हरलालका, श्रीमती सरोज हरलालका ( बड़ा बाजार) ने गणेशजी, लक्ष्मीजी, अग्रसेनजी की प्रतिछवि पर माल्यार्पण किया तथा राष्ट्रीय गान प्रस्तुत किया गया। गत एक वर्ष में ब्रह्मलीन हुए समाज के सभी लोगों को एक मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। छोटे-छोटे बच्चों द्वारा नृत्य के माध्यम से प्रस्तुत गणेश वंदना के साथ भव्य सांस्कृतिक समारोह की शुरुआत हुई। सांस्कृतिक संध्या में छोटे बच्चों से लेकर बड़ों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दी तथा समाज की बहु एवं बेटियों ने भी सक्रियता के साथ इनमें हिस्सा लिया। बच्चों द्वारा मारवाड़ी भाषा में प्रस्तुत जल संरक्षण पर नाटक सराहनीय रहा। श्री अग्रवाल युवा परिषद द्वारा प्रत्येक रविवार को संचालित फूड बैंक के सफलतापूर्वक तीन वर्ष पूर्ण होने पर सदस्यों को आदर पूर्वक मंच पर आमंत्रित किया गया। इसके बाद समाज के मेधावी छात्र-छात्राओं का अभिनंदन कर उन्हें पुरस्कृत किया गया। इस वर्ष डॉक्टर एम एल अग्रवाल एवं डॉक्टर श्रीमती सुधा अग्रवाल के परिवार द्वारा प्रायोजित विशेष पुरस्कार पाने वाले छात्र के नाम की भी घोषणा की गई। श्री अग्रवाल समाज सभा में विशेष योगदान के लिए वर्ष 2022 2024 के लिए अध्यक्षीय पुरस्कार की घोषणा की गई। इसके अंतर्गत समाज की विशिष्ट सदस्य राजकुमार बजाज, महेश कुमार अग्रवाल, गोविंद अग्रवाल को मनोज हरलालका द्वारा अध्यक्षीय पुरस्कार से नवाजा गया। अग्रवाल सभा सभा के सचिव विकास सुरका, महिला शाखा की अध्यक्षा श्रीमती अनीता अग्रवाल के अलावा समाज के वरिष्ठ सदस्य प्रेमनाथ हरलालका ने समारोह को संबोधित किया एवं समाज के सभी लोगों से आग्रह किया की सभा द्वारा आयोजित सभी कार्यक्रमों में में तन मन से सक्रियता के साथ हिस्सा लें । समारोह का रंगारंग संचालन सांस्कृतिक सचिव महेश कुमार अग्रवाल एवं श्रीमती आयुषी बंसल ने सफलता के साथ किया। कार्यक्रम को मनोरंजक बनाने के लिए प्रश्न उत्तर के सुंदर कार्यक्रम के साथ निःशुल्क लकी ड्रॉ का भी आयोजन किया गया था जिसका उपस्थित सभी लोगों ने भरपूर आनंद लिया। इस बार विशेष बात यह रही कि सांस्कृतिक कार्यक्रम को मारवाड़ी भाषा में भी संचालित किया गया। सांस्कृतिक टीम ने सांस्कृतिक कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए कड़ी मेहनत की।