
गुवाहाटी (विभास ) । होली के अवसर पर फैंसी बाजार के शनि मंदिर चौराहे पर फ्रेंड्स क्लब ने होली रंगोत्सव का भव्य आयोजन किया। जिसमें लोगों का जन सैलाब उमड पड़ा। होली के गीतों पर लोगों ने कई घंटे तक जमकर नृत्य किया। उनके ऊपर अबीर और गुलाल निरंतर उड़ाए गए। अबीर गुलाल के रंग से फैंसी बाजार का पूरा आसमान रंगीन हो गया। डीजे की धुन पर लोगों ने जमकर थिरके। गौरतलब है कि इतने बड़े आयोजन में कहीं भी पानी अथवा केमिकल कलर का इस्तेमाल नहीं किया गया। सिर्फ सुखा अबीर गुलाल को मशीन के द्वारा उडाया गया। शनि मंदिर चौराहे के नजदीक चाय गली में भी होली का रंगोत्सव अपने चरम पर था । चाय गली में पांव रखने की जगह भी नहीं थी। पूरी गली अबीर गुलाल से रंगीन हो गई । बाजोरिया मार्केट एवं एसी कुबेर मार्केट के सामने में होली के रंगोत्सव में जबरदस्त भीड़ देखी गई। जिसके चलते पूरा फैंसी बाजार रंगों से साराबोर हो गया। इस अवसर पर भांग की ठंडाई और भांग की मिठाई की भी जबरदस्त बिक्री हुई। पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा के भी प्रबंध किए गए। ताकि कोई अप्रिय घटना न घटे। हालांकि फैंसी बाजार में किसी अप्रिय घटना की कोई आशंका नहीं थी। यहां हर संप्रदाय के लोग आपस में मिलजुल कर हर त्यौहार में सहयोग करते हैं।
