गुवहाटी/ रंगिया (विभास / निसं) । भाद्रपद अमावस्या के उपलक्ष्य में गुवाहाटी के फैंसी बाजार स्थित श्री राणी सती मंदिर में दो दिवसीय कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। प्रथम दिन भजन कीर्तन से समारोह की शुरुआत की गई। इस अवसर पर संपूर्ण मंदिर को फूलों से सजाकर राणी सती दादी के विग्रह पर सोलह श्रृंगार किया गया । द्वितीय दिन अमावस्या के उपलक्ष्य में राणी सती दादी के धोक, पूजा-अर्चना का कार्यक्रम शुरू हुआ । श्रद्धालुओं की लंबी लाइन राणी सती दादी को धोक देने के लिए लगी हुई थी। दोपहर को मंगल पाठ के संगीत से पूरा मंदिर परिषद गूंज उठा। कानपुर से आए कृष्ण तुलस्यान के संगीतमय मंगल पाठ में महिला सदस्योंओ ने भक्ति पूर्वक नृत्य भी किया । रात्री को स्थानीय गायक कलाकार जगदीश महतो और भूटान की गायिका नैना मोठ ने भजनों की प्रस्तुति दी। रंगिया से हमारी संवाददाता के अनुसार दरंगा मार्ग पर स्थापित श्री राणी सती मंदिर में वार्षिक उत्सव भादो अमावस्या उत्सव पूर्ण आस्था के साथ धूमधाम से मनाया गया । इस अवसर पर मंदिर परिसर की साफ सफाई, विद्युत व फूल मालाओ से सजाया गया। उत्सव के कार्यक्रमों में 2 सितबंर सोमवार की संध्या श्रृंगार दर्शन के बाद संध्या आरती व रात्रि बजरंग भजन मंडली द्वारा कीर्तन किया गया। आज मंगलवार की सुबह सावरमल बुबना सपत्नीक विद्या देवी संग पूजा अर्चना के बाद ज्योत प्रज्ज्वलन की गई। तत्पश्चात धोक के बाद महाआरती तथा प्रसाद वितरण किया गया। आज मंदिर में भक्तों का महासमागम देखा गया। अपराहण रंगिया महिला मंडल द्वारा मंगल पाठ का आयोजन किया गया। जिसमें आमंत्रित भजनगायिक प्रीति धानुका ने मंगल पाठ के दौरान सती दादी के विभिन्न उत्सव का संगीतमय पाठ किया। मंगल पाठ के बाद संध्या आरती व छप्पन भोग अर्पित किया गया। प्रसाद वितरण के साथ उत्सव संपन्न होने की जानकारी दी गई है। मंदिर संस्थापक परिवार के सदस्य श्री बुबना ने सभी दादी भक्तों से भादो अमावस्या के सभी कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए आभार व्यक्त करते हुए सक्रीय योगदान हेतु सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया है।