फिल्म रामायण में रणबीर संग दिखेंगे यश

फिल्म रामायण में रणबीर संग दिखेंगे यश
फिल्म रामायण में रणबीर संग दिखेंगे यश

मुंबई (ईएमएस)। बहुप्रतीक्षित फिल्म रामायण की शूटिंग शुरू कर दी है। नितेश तिवारी के निर्देशन में बन रही इस भव्य फिल्म में यश रावण की भूमिका निभा रहे हैं, जबकि रणबीर कपूर भगवान राम और साई पल्लवी माता सीता के किरदार में नजर आएंगी। हाल ही कन्नड़ सुपरस्टार यश सेट पर पहुंचे, जहां उन्होंने दो दिन तक कॉस्ट्यूम ट्रायल किया और फिर युद्ध के दृश्यों की शूटिंग शुरू कर दी। यह दृश्य मुंबई के अक्सा बीच पर फिल्माए जा रहे हैं, जहां बड़े स्तर पर एक्शन कोरियोग्राफी और वीएफएक्स तकनीक का इस्तेमाल किया जा रहा है। इसके बाद, फिल्म की आगे की शूटिंग दहिसर के एक स्टूडियो में होगी। हालांकि, इस चरण में रणबीर कपूर शामिल नहीं होंगे, क्योंकि अभी सिर्फ युद्ध से जुड़े सीन फिल्माए जा रहे हैं, राम-रावण के आमने-सामने की लड़ाई नहीं । यश इस फिल्म में विशेष परिधानों में नजर आएंगे, जिन्हें डिजाइनर हरप्रीत और रिम्पल ने तैयार किया है। उनके कपड़ों को असली सोने की जरी से बनाया गया है, ताकि लंका के सोने के नगर जैसी भव्यता झलके । फिल्म को दो भागों में बनाया जा रहा है, जिसमें पहला भाग दीपावली 2026 और दूसरा भाग दीपावली 2027 में रिलीज होगा । यश, रणबीर कपूर और साई पल्लवी के अलावा लारा दत्ता, सनी देओल और इंदिरा कृष्णा भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे।

फिल्म रामायण में रणबीर संग दिखेंगे यश
फिल्म रामायण में रणबीर संग दिखेंगे यश