फांसी लगाकर विवाहिता ने दी जान, दो माह पूर्व हुई थी शादी
मीरजापुर, 10 दिसम्बर (हि.स.)। मडिहान थाना क्षेत्र के दाढ़ीराम गांव में शनिवार की देर रात विवाहिता ने फांसी लगाकर जान दे दी। शादी के दो महीने बाद ही विवाहिता के आत्महत्या करने के कारण का अभी तक कुछ पता नहीं चल सका है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।
दाढ़ीराम गांव निवासी रमेश पाल की पत्नी प्रभावती (22) ने फांसी लगाकर जान दे दी। कमरे से सुबह काफी देर तक न निकलने पर परिजन ने जब कमरे में देखा तो विवाहिता का शव फंदे से लटक रहा था। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई। घटना के संबंध में परिवार से पूछताछ की। शादी दो महीने पूर्व ही हुई थी। मौत की सूचना मिलते ही मायके वाले भी पहुंच गए। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।