लंदन। टोटेनहैम ने गत विजेता मैनचेस्टर सिटी को प्रीमियर लीग फुटबॉल मुकाबले में 4-0 से हरा दिया। इसी के साथ ही मैनचेस्टर सिटी को पांचवीं हार का सामना करना पड़ा है। इस हार के बाद मैनचेस्टर की टीम लीग में नंबर एक पर चल रहे लीवरपूल से पांच अंक ही पीछे है। मैनचेस्टर के अभी तक 23 ही अंक हैं जबकि लीवरपूल के 28 अंक हो गये हैं जबकि उसने एक मैच कम खेला है। वहीं टोटेनहैम की टीम 19 अंक लेकर छठे स्थान पर है। टोटेनहैम की ओर से जेम्स मेडिसन ने 13वें और 20वें मिनट में दो गोल किये जबकि पेड्रो पोरो ने 52 वें मिनट और ब्रेनेन जॉनसन ने खेल समाप्त होने के समय एक गोल किया। वहीं तीसरे स्थान पर कायम चेल्सी ने लीसेस्टर को 2-1 से हराया ।