जयपुर ( हिंस) । लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल और वायनाड से कांग्रेस पार्टी की उम्मीदवार प्रियंका गांधी अपने पति रॉबर्ट वाड्रा और बेटे रिहान वाड्रा के साथ बुधवार रात को विशेष विमान से जयपुर पहुंचे। इस दौरान जयपुर एयरपोर्ट पर कॉफी पीने के बाद राहुल गांधी प्रियंका गांधी, केसी वेणुगोपाल और रॉबर्ट वाड्रा के साथ दिल्ली रवाना हो गए। जबकि रिहान अपने निजी कार्य के चलते जयपुर ही रुक गए। दरअसल, बुधवार को वायनाड में लोकसभा उपचुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल करने के बाद प्रियंका गांधी केरल के कालीकट एयरपोर्ट से विशेष विमान के जरिए पति रॉबर्ट वाड्रा, बेटे रिहान वाड्रा, भाई और लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल के साथ रात साढ़े आठ बजे विशेष विमान से जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंची थी। जहां सभी के लिए एयरपोर्ट स्टाफ की ओर से काफी भेजी गई । इसके बाद रिहान वाड्रा जयपुर ही उतर गए। वहीं सभी यात्री विशेष विमान से दिल्ली रवाना हो गए। अचानक राहुल गांधी के जयपुर आने की खबर के बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर आ गई। इस दौरान सुरक्षा कर्मियों के साथ पुलिस एस्कॉर्ट भी एयरपोर्ट पर तैनात की गई लेकिन राहुल गांधी प्लेन से भी नहीं उतरे और दिल्ली के लिए रवाना हो गए।