जमैका । गयाना अमेजन वॉरियर्स ने कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल)। के दूसरे रोमांचक मुकाबले में एंटीगा एंड बरबुडा फाल्कंस को हरा दिया। इस मैच में ड्वेन प्रिटोरियस ने अंतिम ओवर में आक्रामक बल्लेबाजी कर गयाना को जीत दिलायी। प्रिटोरियस ने फाल्कंस के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर के एक ही ओवर में 18 रन बना दिये। वॉरियर्स को अंतिम ओवर में 16 रन की जरुर थी। ऐसे में प्रिटोरियस ने अंतिम गेंद पर छक्का लगाकर अपनी टीम को लक्ष्य तक पहुंचा दिया। इस मैच में फखर जमां और इमाद वसीम के 40-40 रनों से फाल्कंस टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 168 रन बनाए ।