नई दिल्ली। देश की प्रमुख शेयर ब्रोकिंग कंपनी जेरोधा ने अपने निवेशकों और ग्राहकों को फर्जीवाड़े को लेकर कहा है कि जेरोधा नाम और लोगो का दुरुपयोग करके फर्जी वेबसाइट्स, ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स, और ट्रेडिंग ऐप्स द्वारा लोगों को निवेश की सलाह दी जा रही है और इसके बदले में उनसे पैसे वसूला जा रहा है। जेरोधा ने स्पष्ट किया कि वह किसी भी प्रकार की निवेश सलाहकार सेवाएं प्रदान नहीं करता है और ऐसे किसी भी प्लेटफॉर्म से सतर्क रहने की जरुरत है। कंपनी के मुताबिक इन फर्जी प्लेटफॉर्म्स को चलाने वाले लोग खुद को जेरोधा का अधिकारी या कर्मचारी बताकर निवेशकों को स्टॉक टिप्स देते हैं और इसके बदले में एडवाइजरी फीस लेते हैं। जेरोधा ने साफ किया है कि वह न तो ग्राहकों को निवेश की सलाह देने के लिए कॉल करता है, न ही उनसे फीस वसूलता है और न ही फंड्स एकत्र करता है। इसके अलावा, जेरोधा किसी तरह की पोर्टफोलियो मैनेजमेंट सेवा प्रदान नहीं करता। कंपनी ने निवेशकों से आग्रह किया है कि वे सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि होने पर तुरंत जेरोधा को रिपोर्ट करें। कंपनी ने यह भी बताया कि इस प्रकार की धोखाधड़ी से होने वाले नुकसान के लिए ब्रोकिंग फर्म जिम्मेदार नहीं होगा।