प्रदेश सरकार का प्रस्तुत बजट शिक्षा व्यवस्था में लगाएगा चार चांद : डॉ. दिवाकर मिश्रा

प्रदेश सरकार का प्रस्तुत बजट शिक्षा व्यवस्था में लगाएगा चार चांद : डॉ. दिवाकर मिश्रा
प्रदेश सरकार का प्रस्तुत बजट शिक्षा व्यवस्था में लगाएगा चार चांद : डॉ. दिवाकर मिश्रा

कानपुर ( हिंस)| उत्तर प्रदेश विधानसभा गुरुवार को प्रस्तुत कुल बजट का 13 प्रतिशत शिक्षा पर व्यय करने की घोषणा वित्त मंत्री सुरेश खन्ना द्वारा की गई। यह शिक्षा पर खर्च किए जाने वाला सर्वाधिक बजट है। जो अपने आप में एक नया रिकॉर्ड है। इससे प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था में चार चांद लगेंगे। यह बजट शिक्षा के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगा । यह बातें गुरवार को डॉ. दिवाकर मिश्रा ने कही उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने राज्य विधानसभा में गुरुवार को वित्त वर्ष 2025-26 के लिए 8,08,736 करोड़ रुपए का बजट पेश किया। जो चालू वित्त वर्ष 2024-25 के बजट से 9.8 प्रतिशत अधिक है । जिसे लेकर अब लोगों की प्रतिक्रिया भी आनी शुरू हो गई है। इसी क्रम में बीएनएसडी इंटर कॉलेज के प्रवक्ता राष्ट्रपति एवं राज्यपाल पुरस्कार से सम्मानित डॉ. दिवाकर मिश्र ने उत्तर प्रदेश की विधानसभा में प्रस्तुत बजट का स्वागत करते हुए इसे ऐतिहासिक बताया है। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद उत्तर प्रदेश में पहली बार कुल बजट का 13 प्रतिशत हिस्सा शिक्षा पर खर्च किया जाएगा। इस बजट में चार सौ करोड़ रुपए की स्कूटी का वितरण मेधावी छात्राओं को किया जाएगा। स्कूटी वितरण योजना का नाम 1857 के स्वतंत्रता संग्राम में अदम्य साहस का परिचय देने वाली रानी लक्ष्मीबाई पर रखा गया है।

प्रदेश सरकार का प्रस्तुत बजट शिक्षा व्यवस्था में लगाएगा चार चांद : डॉ. दिवाकर मिश्रा
प्रदेश सरकार का प्रस्तुत बजट शिक्षा व्यवस्था में लगाएगा चार चांद : डॉ. दिवाकर मिश्रा