पूसीरे की रेसुब ने 23.50 करोड़ रुपए से अधिक के प्रतिबंधित एवं तस्करी का सामान किया बरामद

गुवाहाटी (हिंस) । ट्रेनों में प्रतिबंधित एवं तस्करी के सामान के परिवहन के खिलाफ कार्रवाई जारी रखते हुए पूर्वोत्तर सीमा रेलवे (पूसीरे) की रेलवे सुरक्षा बल ( रेसुब) ने 01 से 15 सितंबर की अवधि के दौरान 26.48 लाख रुपए से अधिक के प्रतिबंधित सामान बरामद किए। रेसुब ने इस अवधि के दौरान प्रतिबंधित एवं तस्करी के सामानों के परिवहन में कथित संलिप्तता के लिए नौ व्यक्तियों को हिरासत में भी लिया है। पूसीरे के सीपीआरओ कपिंजल किशोर शर्मा ने आज बताया है कि 02 सितंबर की एक घटना में लमडिंग आरपीएफ और जीआरपी ने संयुक्त रूप से लमडिंग रेलवे स्टेशन पर ट्रेन संख्या 01666 (अगरतला – रानी कमलापति) स्पेशल में जांच अभियान चलाया। जांच के दौरान उन लोगों ने चार व्यक्तियों को हिरासत में लिया और उनके पास से 3.94 लाख रुपए (लगभग) का 19.7 ग्राम ब्राउन शुगर और 1.81 लाख रुपए (लगभग) का 18.10 किग्रा गांजा बरामद किया। बाद में बरामद सामग्रियों के साथ हिरासत में लिये गए व्यक्तियों को आवश्यक कानूनी कार्रवाई के लिए लमडिंग जीआरपी के ओसी को सौंप दिया गया। उल्लेखनीय है कि जनवरी से अगस्त माह की अवधि के दौरान पूर्सीरे की रेसुब ने 23.50 करोड़ रुप का प्रतिबंधित एवं तस्करी का सामान बरामद किया है। इस अवधि के दौरान रेसुब ने निषिद्ध वस्तुओं को अवैध रूप से ले जाने के आरोप में 283 तस्करों को हिरासत में भी लिया है।

पूसीरे की रेसुब ने 23.50 करोड़ रुपए से अधिक के प्रतिबंधित एवं तस्करी का सामान किया बरामद
Skip to content