पूर्णिया (हिंस)। पूर्णिया में पूर्व मुख्यमंत्री भोला पासवान शास्त्री की पोती मेघा को उसके पति मनोहर कुमार झा ने तीन घंटे तक बंधक बना लिया। घटना के हाट थाना क्षेत्र के डीआईजी चौक की है। मनोहर ने घर के दरवाजे पर छह राउंड फायरिंग की, जिससे आसपास के लोग डर कर भाग गए। इसके बाद वह घर में घुसा और दरवाजा अंदर से लॉक कर लिया । घर में मेघा की मां भी मौजूद थी । दस साल पहले मेघा ने सुखसेना गांव निवासी मनोहर से प्रेम विवाह किया था। शादी के बाद मनोहर अपनी पत्नी के मायके में ही रह रहा था । मेघा की मां ने दो बार व्यवसाय के लिए पैसे दिए, लेकिन नशे की लत के कारण वह सफल नहीं हो सका। रिश्ते में तनाव आने के बाद मनोहर ससुराल से चला गया था और दो साल बाद वापस आया। मनोहर ने कहा कि वह अपनी पत्नी के साथ रहना चाहता है और बात करने आया था। जब पत्नी ने बात करने से इनकार किया, तो उसने हथियार निकाल लिया। उसने कहा कि वह अब जेल में रहना चाहता है और उम्रकैद की सजा चाहता है । घटना की सूचना मिलते ही सदर एसडीपीओ पुष्कर कुमार और के हाट थाना अध्यक्ष कौशल कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और घर की घेराबंदी की । प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मनोहर हाथ में पिस्टल लेकर घर के सामने आया और हवाई फायरिंग की । मनोहर ने बताया कि उनके बीच जातिगत कारणों से तनाव था । वह दलित है और मनोहर ब्राह्मण । उसने कहा कि वह खुद को मारने आया था और उसने खुद पर केरोसिन भी छिड़का था । उसका मकसद पत्नी और सास से बात करना था। लड़की की फुआ सुशीला भारती ने बताया कि दोनों की मुलाकात ट्यूशन के दौरान हुई थी। 2014 में दोनों की शादी हुई, लेकिन रिश्ता दो साल भी नहीं चल सका । लड़की की मां ने दोनों को बसाने के लिए कई प्रयास किए, लेकिन नशे की लत के कारण सफलता नहीं मिली । सदर एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने बताया कि मौके से छह खोखे बरामद हुए हैं । मनोहर ने मुंगेर से पिस्टल खरीदी थी। उन्होंने कहा कि लड़के की काउंसलिंग की आवश्यकता है। दोनों के बीच तलाक का मामला भी कोर्ट में चल रहा है। जमीन विवाद और जातिगत मुद्दों के कारण मनोहर मानसिक रूप से परेशान था, जिसके चलते उसने यह कदम उठाया।