
अब पूर्व रणजी क्रिकेटरों के लिए भी एक नई बनने जा रही है। इस लीग का आयोजन इसी साल जून-जुलाई में हो सकता है। इसमें रणजी से संन्यास ले चुके खिलाड़ी खेलेंगे। एक लीग के आयोजन की रुपरेखा बनायी जा रही है । इसके लिए मेंटोर की जिम्मेदारी पूर्व तेज गेंदबाज प्रवीण कुमार को दी गयी है। इस लीग का नाम ‘एपिक विक्ट्री क्रिकेट लीग (ईवीसीएल) रहेगा और इसमें छह फ्रेंचाइजी टीमें भाग लेंगी और कुल 18 मैच होंग। प्रवीण कुमार ने कहा, ‘मैं रणजी खिलाड़ियों के योगदान को मान्यता देने के लिए ईवीसीएल का समर्थन करता हूं। इन खिलाड़ियों को श्रेय मिलना ही चाहिये क्योंकि इन खिलाड़ियों को मेहनत के बाद भी अधिक पहचान नहीं मिली है। उन्होंने कहा, मुझे उम्मीद है कि यह लीग पूर्व रणजी क्रिकेटर को करियर को फिर से निखारने और कमाई करने का एक अवसर देगी। इस लीग के लिए खिलाड़ियों का शीघ्र होगा।
