होजाई (निसं) । असम सरकार के पूर्व मंत्री स्वर्गीय डॉ. अर्जेदु कुमार दे के एकमात्र पुत्र अनिरुद्ध दे उर्फ नोना का मंगलवार को गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज में निधन हो गया। वे 58 वर्ष के थे। उनके निधन का समाचार मिलते ही होजाई में उनके शुभचिंतकों के बीच शो की लहर छा गई। उल्लेखयोग्य है, नोना कई दिनों से अस्वस्थ थे और गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज में उनका इलाज चल रहा था, किंतु इलाज के दौरान ही उनका निधन हो गया। होजाई के लोग ने उन्हें प्रेम से नोना कह कर बुलाते थे। उनके निधन पर विभिन्न संगठनों सहित विशिष्ट नों ने शोक प्रकट किया है । होजाई के विधायक रामकृष्ण घोष, भाषीक अल्पसंख्याक विकास बोर्ड के अध्यक्ष शिलादित्य देव, असम नागरिक मंच के सचिव विजय चक्रवर्ती, होजाई पौर सभा की सभानेत्री चतुर्थी रानी विश्वास, अधिवक्ता समीर सरकार, होजाई प्रेस क्लब के अध्यक्ष निरंजन सरावगी, सचिव किसलय देव गोस्वामी, राजेश केजरीवाल, अपना मंच के निखिल कुमार मुंदड़ा, भगवान सेन, नारायण सेन सहीत कई लोगों ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है व परमपिता परमेश्वर से दिवंगत आत्मा की सद्गति हेतु प्रार्थना की। गौरतलब है, उनका अंतिम संस्कार होजाई के शांति वन में आज संपन्न हुआ । अनिरुद्ध अपने पीछे धर्मपत्नी एक पुत्र व पुत्री सहित भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं।