गुवाहाटी (विबास)। पूर्वोत्तर हिंदुस्तानी युवक समाज ने प्रत्येक वर्ष की तरह शुक्रेश्वर घाट से लेकर फैंसी बाजार के महावीर पार्क तक छठ पूजा की व्यवस्था संभाली।इस अवसर पर सफाई, रोशनी, प्राथमिक चिकित्सा केंद्र, एवं स्नान गृह की समुचित व्यवस्था की गई। तथा बार-बार माइक के द्वारा श्रद्धालुओं को अपने वाहन व साथ आए छोटे बच्चों के लिए सतर्कता बाणी भी प्रेषित कर रहे थे । पूर्वोत्तर हिंदुस्तानी युवक समाज के अध्यक्ष बृज किशोर सिंह ने बताया कि इस घाट पर हम 1968 से हिंदुस्तानी युवक समाज के नाम से छठ पूजा की व्यवस्था संभालते आ रहे हैं। यही समाज वर्तमान पूर्वोत्तर हिंदुस्तानी युवक समाज के नाम से जाना जाता है। इसके संस्थापक में मै स्वयं था एवं मेरे साथ एसपी रॉय, स्वर्गीय रामदेव शर्मा, स्व. राज किशोर सिंह, स्व. अवध शर्मा थे । इसके प्रथम अध्यक्ष राजेश्वर मिश्र थे । प्राग्ज्योतिष कॉलेज के भूगोल विभाग के प्रमुख इंद्रदेव सिंह और धर्मदेव तिवारी ने भी हमें काफी मार्गदर्शन दिया था। 1968 में सेक्टर एक नूनमाटी से लेकर पांडू घाट तक छोटे-छोटे टुकड़ों में सिर्फ हिंदुस्तानी युवक समाज के सदस्य ही व्यवस्था संभालते थे। बाद में हम ही लोगों के बीच में से लोग निकलते निकलते बहुत सारी संस्थाएं बन गई। तब से हम सिर्फ शुक्रेश्वर घाट तक ही सीमित रह गए। हिंदुस्तानी समाज के महासचिव अनिल चौधरी ने बताया कि रात्रि में भोजपुरी फिल्म जगत के मशहूर अभिनेत्री व गायिका राधा श्रीवास्तव, अमित श्रीवास्तव, लक्ष्मी राना, रोहित कुमार पांडे, एवं झानकी ग्रुप के द्वारा भव्य संस्कृति एवं भजन संध्या प्रस्तुत की गई।