पूर्वांचल जाट समाज ने जाट भवन में लगाया विशाल रक्तदान शिविर

पूर्वांचल जाट समाज ने जाट भवन में लगाया विशाल रक्तदान शिविर
पूर्वांचल जाट समाज ने जाट भवन में लगाया विशाल रक्तदान शिविर

गुवाहाटडी । नगर के गोरचुक स्थित जाट भवन में 23 फरवरी रविवार को पूर्वांचल जाट समाज द्वारा मानवता की सेवा में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि दीपांकर बरुवा प्रभारी ब्लड बैंक गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज अस्पताल, रक्तदान शिविर के संयोजक व समाज के कार्यकारी अध्यक्ष के आर चौधरी, समाज के अध्यक्ष गणेश चौधरी, कोषाध्यक्ष श्रीचंद ढाका, मोहनलाल बिजारणिया, सेवाराम शिवराण, बिजेंद्र मातवा के दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। रक्तदान महादान को आत्मसात करते हुए सर्वप्रथम अध्यक्ष गणेश चौधरी ने रक्तदान कर कार्यक्रम का श्रीगणेश किया। उसके बाद समाज बंधुओं के साथ साथ सर्वसमाज के लोगों ने भी शिलांग, बर्निहाट व अन्य दूर-दूर स्थानों से आकर इस पुनीत कार्य में बढ़-चढ़कर अपनी भागीदारी निभाई और पूरे जोश और उत्साह के साथ रक्तदान किया । सुबह 10 से शुरू हुआ ये आयोजन शाम 4 बजे तक चला जिसमे कुल 70 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज अस्पताल की और से 10 सदस्यीय टीम ने 4 बेड वाली बड़ी गाड़ी यानी मिनी ब्लड बैंक रक्त संग्रह के लिए उपलब्ध करवाया गया। समाज द्वारा जाट भवन में मेडिकल स्टाफ और रक्तदाताओं के बैठने लिए समुचित व्यवस्था की गई। इसके आलावा रक्तदाताओं के लिए फल, ज्यूस, निंबू पेय, फ्रूटी, चाय, बिस्किट आदि की बहुत ही अच्छी व्यवस्था की गई थी। इस मौके पर समाज के अध्यक्ष गणेश चौधरी, शिविर संयोजक व कार्यकारी अध्यक्ष श्री केआर चौधरी, महासचिव रामस्वरूप ढाका, कोषाध्यक्ष श्रीचंद ढाका, धनपत भूकर, रामकुमार फगेड़िया, मोहनलाल बिजारणिया, सेवाराम शिवराण, बिजेंद्र मातवा, अमरचंद नागा, अनिल संधू, भंवरलाल पुनिया सहित समाज के अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

पूर्वांचल जाट समाज ने जाट भवन में लगाया विशाल रक्तदान शिविर
पूर्वांचल जाट समाज ने जाट भवन में लगाया विशाल रक्तदान शिविर