पुरुषों में थायराइड होने के लक्षण

पुरुषों में थायराइड होने के लक्षण
पुरुषों में थायराइड होने के लक्षण

थायराइड बहुत ही आवश्यक ग्रंथि है। यह ग्रंथि गले के अगले निचले हिस्से में होती है। यह ग्रंथि होती तो बहुत छोटी है लेकिन, हमारे शरीर को स्वस्थ्य रखने में इसका बहुत योगदान होता है। थायराइड जो आपके शरीर में हार्मोन के असंतुलन का परिणाम है। वैसे, महिलाओं में थायराइड की समस्या काफी तेजी से उभरती है और पुरुषों की तुलना में उनमें यह समस्या ज्यादा होती है, पर पुरुष भी इससे अनछुए नही हैं। थायराइड को साइलेंट किलर भी कहा जाता है। क्योंकि इसके लक्षण एक साथ नहीं दिखते है। पुरूषों में थायराइड के लक्षण समस्या के प्रकार पर निर्भर करता है, यह किसी भी अंतर्निहित कारण, जीवन शैली में परिवर्तन और दवाओं के साथ चल रहे इलाज के कारण हो सकता है। पुरुषों में थायराइड की समस्या के लक्षण यौन रोग और अन्य शारीरिक परिवर्तन भी हो सकते हैं।

पुरुषों में थायराइड होने के लक्षण
पुरुषों में थायराइड होने के लक्षण
Skip to content