पीसीबी ने आईसीसी से की अहमदाबाद में दर्शकों के व्यवहार की शिकायत, वीजा में देरी का मामला भी उठाया
दुबई ।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने भारत के खिलाफ विश्वकप लीग मुकाबले के दौरान अहमदाबाद में भीड़ के व्यवहार और पत्रकारों को वीजा देने में देर करने की शिकायत अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) से की है । पीसीबी ने अपनी इस शिकायत में कहा कि दर्शकों का व्यवहार उसके प्रति ठीक नहीं था ।
इसके साथ ही पत्रकारों को वीजा देने में भी देरी की गयी जबकि प्रशंसकों के लिए वीजा नीति नहीं थी जिससे वे इस मैच में नहीं पहुंच पाये ।
पीसीबी ने 14 अक्टूबर को हुए भारत-पाक मैच के दौरान पाक टीम के साथ अहमदाबाद की भीड़ द्वारा किये व्यवहार की भी शिकायत दर्ज कराई है।
भारत और पाक के इस तनाव भरे मैच के लिए निकलते समय पाक टीम के कप्तान बाबर आजम पर टिप्पणी की थी। वहीं बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान का विकेट गिरने पर प्रशंसकों ने हंसी उड़ायी। वहीं पाक के मैच हारने के बाद टीम निदेशक मिकी आर्थर ने कहा, कि ये आईसीसी का मैच था जबकि ऐसा लग रहा था कि ये भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) का मैच हो ।