पीएलएफआई के गिरफ्तार दो सदस्यों से एनआईए कर रही है पूछताछ
रांची (हिंस) । राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने पीएलएफआई के गिरफ्तार दो सदस्यों निवेश कुमार और रमन कुमार उर्फ सोनू पंडित से पूछताछ शुरू कर दी है। सूत्रों ने बताया कि गुरुवार को रिमांड पर लेकर दोनों से गुप्त स्थान पर रखकर पूछताछ की जा रही है। सूत्रों ने बताया कि पूछताछ में कई जानकारियां एनआईए को मिली है। एनआईए की विशेष अदालत ने एनआईए को दोनों आरोपियों से सात दिनों की पूछताछ की इजाजत दी है। अदालत से इजाजत मिलने के बाद एनआईए ने बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा होटवार में बंद दोनों आरोपियों को अपने साथ ले गई। इन दोनों से एनआईए 27 दिसंबर तक पूछताछ करेगी। उल्लेखनीय है कि 15 दिसंबर को एनआईए ने पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएलएफआई) उग्रवादी संगठन के खिलाफ झारखंड सहित चार राज्यों में छापेमारी की थी। इस दौरान दो लोगों को गिरफ्तार किया था ।