
पानीपत (हिंस)| पानीपत नगर निगम चुनाव के लिए सुबह आठ बजे शुरू हुई वोटिंग शाम छह बजे तक चलेगी दोपहर एक बजे तक 15.4 प्रतिशत मतदान हो चुका है। वहीं उपयुक्त वीरेंद्र दहिया के रोक के आदेशों के बावजूद इंसार और चौड़ा बाजार समेत कई मार्केट खुली रहीं । इन्हें बंद करवाने के लिए पुलिस को उतरना पड़ा। बाजार खुले होने की सूचना के बाद पुलिस की टीम इंसार बाजार में पहुंची। पुलिस ने खुली दुकानें बंद करने के लिए कहा और दुकानों के शटर गिरवाए। बीजेपी मेयर प्रत्याशी कोमल सैनी ने परिवार के साथ वोट डाला। उन्होंने कहा कि पानीपत में लोगों में वोटिंग को लेकर उत्साह है। यहां वोटिंग की प्रतिशत रिकॉर्ड तोड़ेगा। वोटिंग के बाद लोग इन लम्हों को यादगार बनाने के लिए सेल्फी लेते दिखे। उपायुक्त डॉ. वीरेंद्र सिंह दहिया और एसपी लोकेंद्र सिंह ने सौंधापुर गांव में पोलिंग स्टेशन का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। यहीं पर सुबह ईवीएम खराब होने के चलते वोट डालने में 2 घंटे की देरी हुई। भाजपा की मेयर प्रत्याशी कोमल सैनी ने कहा कि सुबह मतदान करने वालों की लाइन लगी है। शांतिपूर्ण मतदान हो रहा है। धीरे-धीरे वोटों का प्रतिशत बढ़ रहा है। मुझे पूरा विश्वास से ही पानीपत में मेयर चुनाव में वोट प्रतिशत अन्य निगमों की तुलना में ज्यादा रहेगा।
