
गुवाहाटी (हिंस)। इनपुट के आधार पर पानबाजार पुलिस ने ओल्ड पुलिस रिजर्व के पास छापेमारी कर एक महिला को गिरफ्तार किया। महिला की पहचान सजिदा बेगम (26) के रूप में हुई है, जो एनडीपीएस मामले में पहले से न्यायिक हिरासत में चल रहे रिजाक अली की पत्नी है। पुलिस ने आज बताया है कि महिला के पास से एक काले पॉलीथीन बैग में रखे 24 प्लास्टिक वाल बरामद किए गए, जिनमें 32.44 ग्राम संदिग्ध हेरोइन भरी हुई थी। पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार महिला का स्थायी पता तुलसीबिल, थाना तुलसीबिल, जिला कोकराझाड़ है, जबकि वह अस्थायी रूप से ओवरब्रिज के पास पानबाजार में रह रही थी । असम पुलिस के सीपीआरओ के अनुसार, मामले की जांच जारी है।
