कोकराझाड़ (विभास) । कोकराझाड़ जिले के फकीराग्राम लोक विसीडिसी के अंतर्गत पाखरीतोल गांव में जिला स्तर पर स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इसके बाद दीप प्रज्ज्वलित कर स्वच्छता के संदर्भ गांव-गांव में किया गया। इस स्वच्छता संदेश कार्यक्रम में इंजीनियर मनोज नंदी, इंजिनियर ऋतुराज चौधरी, फकीराग्राम विसीडिसी चेयरमैन रफीकुल इस्लाम सहित गांव के सैकड़ों लोग मौजूत थे। इस सभा के बाद पोधरोपण कार्यक्रम चलाया गया। अंत में एक रैली के जरिए कार्यक्रम अंत हुआ ।