पाकिस्तान से लौटकर अंजू देर रात पहुंची दिल्ली

पाकिस्तान से लौटकर अंजू देर रात पहुंची दिल्ली

नई दिल्ली (ईएमएस)। अपने प्यार की खातिर पाकिस्तान गई अंजू आ- खरकार भारत लौट आई है। पाकिस्तान से देर रात दिल्ली एयरपोर्ट पहुंची अंजू ने मीडिया के सवालों के जवाब नहीं दिए। बता दें कि अंजू बुधवार को अटारी - वाघा बॉर्डर के रास्ते भारत में दाखिल हुई थी। इसके बाद काफी देर तक बीएसएफ कैंप में रही और देर रात दिल्ली पहुंच गई। गौरतलब है कि अंजू राजस्थान में अलवर जिले के भिवाड़ी में अपने पति अरविंद और दो बच्चों के साथ रहती थी। वह टूरिस्ट वीजा पर पाकिस्तान घूमने गई थी, लेकिन बाद में पता चला कि वह खैबर पख्तूनख्वा में रहने वाले नसरुल्लाह से मिलने गई है। दरअसल, नसरुल्लाह और अंजू के बीच अफेयर चल रहा था। पाकिस्तान जाने के बाद अंजू ने नसरुल्लाह के साथ निकाह भी कर लिया था। इस बीच अंजू और नसरुल्लाह के निकाह की तस्वीर भी सामने आई थी। साल 2020 में अंजू और नसरुल्लाह की मुलाकात फेसबुक पर हुई थी। नसरुल्लाह पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा के ऊपरी दीर जिले का रहने वाला है। फेसबुक पर जब दोनों की दोस्ती कुछ और आगे बढ़ी तो दोनों ने एक-दूसरे का कॉन्टैक्ट नंबर ले लिया। दोनों की बातचीत वॉट्सएप पर होने लगी। करीब दो साल तक यह बातचीत चलती रही। इसी बीच अंजू और नसरुल्लाह ने एक-दूसरे से मिलने की इच्छा जाहिर की, जब नसरुल्लाह भारत आने में असमर्थता जताई तो अंजू पाकिस्तान आने को तैयार हो गई। अंजू ने पासपोर्ट भी बनवा लिया, लेकिन अड़चन थी वीजा की। अंजू ने पाकिस्तान जाने के लिए 21 जून को वीजा का आवेदन किया था । हालांकि अंजू के बच्चे अरविंद के पास हैं और उन्होंने साफ कहा है कि अंजू को मिलने नहीं देंगे। इस पूरे मामले को लेकर अरविंद पुलिस के पास भी जा चुके हैं और अंजू से पूछताछ भी हो सकती है । हाल ही में नसरुल्लाह ने खुलासा किया था कि अंजू ने बच्चों पर उन्हें पहले झूठ बोला था । नसरुल्लाह ने कहा था कि एक कंपनी के प्रॉडक्ट का प्रचार करने दौरान चार साल पहले उनकी फेसबुक के जरिए मुलाकात हुई थी। उन्होंने कहा कि साल 2018 में पहली बार मुलाकात हुई थी। हमें एक-दूसरे के देश में जाने के बारे में कोई जानकारी नहीं थी। मैंने पाकिस्तान के गृह मंत्रालय से पूरी जानकारी ली। नसरुल्लाह ने दावा किया कि अंजू ने पहले शादी का प्रस्ताव रखा था। हम एक-दूसरे से प्यार करते थे और इसी वजह से अंजू ने इस्लाम धर्म अपना लिया।

Skip to content