पाकिस्तान की गाजी पनडुब्बी को डूबोने वाले वीर चक्र विजेता कमांडर इंद्र सिंह का निधन
99 वर्षीय कमांडर इंद्र सिंह का सोमवार देर रात हो गया था स्वर्गवास
रोहतक ( हिंस)। भारत पाक के 1971 में हुए युद्ध में अपने शौर्य का प्रदर्शन करने वाले वीर चक्र विजेता कमांडर इंद्र सिंह का मंगलवार को शीला बाईपास स्थित रामबाग श्मशान घाट में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। जिला प्रशासन की ओर से उपमंडलाधीश राकेश कुमार सैनी अंतिम संस्कार में शामिल हुए। सोमवार देर रात को 99 वर्ष की आयु में कमांडर इंद्र सिंह का देहांत हो गया था । कमांडर इंद्र सिंह ने 1971 में भारत-पाक युद्ध में अपना कौशल दिखाते हुए पाकिस्तान की गाजी पनडुब्बी को समुंद्र की गहराइयों में दफना दिया था। शौर्य के लिए उन्हें वीरचक्र से सम्मानित किया गया था । झंग कॉलोनी निवासी कमांडर इंद्र सिंह ने सोमवार को अंतिम सांस ली, कमंडर को अंतिम विदाई देने वालों में जिला सैनिक व अर्धसैनिक कल्याण विभाग की कल्याण अधिकारी विंग कमांडर गोरिका सुहाग, कल्याण व्यवस्थापक जगबीर सिंह अहलावत एवं रविंद्र कुमार सहित भारी संख्या में जन समूह शामिल रहा ।