पांच सूत्री मांगों को लेकर कोच राजवंशी का धरना-प्रदर्शन कार्यक्रम

 असम कोच राजवंशी सम्मिलन के आह्वान पर रंगिया जिला कोच राजवंशी सम्मिलन एवं रंगिया जिला महिला सम्मिलन के सभी सदस्यों ने रंगिया में धरना प्रदर्शन कार्यक्रम आयोजित किया। कोच राजबंसी के करीब दो सौ लोगों ने रंगिया के महकमाधिपति कार्यालय के सामने धरना दिया । हाथों में बैनर, प्लेकार्ड आदि लिए प्रदर्शनकारियों ने सरकार के खिलाफ नारे लगाए। प्रदर्शनकारियों ने अपनी पांच सूत्री मांगों को लेकर कार्यालय के समक्ष दो घंटे तक धरना दिया। उन्होंने मांग की कि कोच राजवंशी लोगों को मान्यता देने, उत्तरी गुवाहाटी की घोषित जमीन को कोच राजवंशी सम्मिलन मुख्य कार्यालय के नाम पर आवंटित करने और मिशन भूमिपुत्र के द्वारा दी गई ओबीसी प्रमाण पत्र के क्षेत्र में व्यापक धोखाधड़ी बंद करने, रूपसी हवाई अड्डे का नाम बहाल रखने और बीटी आर और राभा हासंग मे रह रहे कोच राजवंशीयों को भूमि और संवैधानिक अधिकार सुनिश्चित करें ।

पांच सूत्री मांगों को लेकर कोच राजवंशी का धरना-प्रदर्शन कार्यक्रम
Skip to content