पलामू में सड़क दुर्घटना में दो सगे भाइयों की मौत, सड़क पर लगाया जाम
पलामू, 29 नवम्बर (हि.स.)। मेदिनीनगर सदर थाना क्षेत्र के डालटनगंज-पांकी मुख्य पथ पर रजवाडीह पंचमुखी हनुमान मंदिर के पास बुधवार को सड़क दुर्घटना में दो सगे भाइयों की मौत हो गई। दोनों बाइक पर सवार थे। उन्हें एक ट्रक ने रौंद दिया। एक का व्यक्ति का शव रजवाडीह में पड़ा रहा जबकि ट्रक दूसरे व्यक्ति को घटनास्थल से घसीटते हुए कुछ दूर जमुने तक ले गया।
सूचना मिलने ही सदर थाना पुलिस ने ट्रक को जब्त और चालक को कब्जे में ले लिया है। मृतकों की पहचान तरहसी थाना क्षेत्र के धनगाई निवासी संजू गिरी और रविंद्र गिरी के रूप में हुई है। दोनों सगे भाई थे। एक स्टांप वेंडर और दूसरा ताईद का काम करते थे। दोनों भाई एक बाइक पर सवार होकर मेदिनीनगर कचहरी आ रहे थे।
सूचना मिलने के बाद मृतक के परिजनों और स्थानीय लोगों ने घटनास्थल पर पहुंचकर सड़क पर जाम लगा दिया और मुआवजे की मांग करने लगे। थाना प्रभारी गौतम कुमार भी दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों को जाम हटाने के लिए समझने का प्रयास कर रहे हैं।