पलामू में मंदिर दर्शन कर लौट रही महिला को बस ने रौंदा, मौत, चार घंटे तक जाम रहा एनएच
पलामू, (हि.स.)। जिले में अहले सुबह हुए सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई। महिला अपने सास के साथ मॉर्निंग वाक के बाद मंदिर से भगवान का दर्शन कर लौट रही थी। इसी दौरान एक यात्री बस ने महिला को रौंद दिया। इससे घटनास्थल पर ही महिला की मौत हो गई। घटना मेदिनीनगर - औरंगाबाद मुख्य पथ नेशनल हाइवे 98 पर छतरपुर थाना के समीप हुई । दुर्घटना में मौत की शिकार हुई महिला ज्ञांति देवी (34) खजुरी नौडीहा गांव निवासी चितरंजन कुमार सिंह की पत्नी थी। उनके दो छोटे बच्चे हैं। छतरपुर में मध्य विद्यालय के सामने पूरे परिवार के साथ रहती थी । सुबह पांच बजे अपनी सास के साथ मॉर्निंग वाक पर निकली थी । रोजाना के रूटीन के मुताबिक मॉर्निंग वाक के बाद छतरपुर थाना के सामने ठ- कुरबाड़ी मंदिर में गई थी। वापस घर लौटने के क्रम में करीब 5:30 बजे थाना गेट के सामने सिंह बस ने महिला को पीछे से रौंद दिया । बस के टक्कर से महिला गिर गई तो उसपर बस का आगे का टायर चढ़ गया। थाना के गेट पर ड्यूटी में तैनात संतरी ने बस को रोका। बस छत्तीसगढ़ के कोरबा से छतरपुर के रास्ते डेहरी ऑन सोन जा रही थी । घटना के बाद चालक और खलासी बस छोड़ कर फरार हो गए। घटना से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने मुअ- वजा और चालक की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सड़क पर जाम लगा दिया । साढ़े चार घंटे तक सड़क जा रहा। बीडीओ के समझाने के बाद लोगों ने जाम समाप्त किया । पुलिस ने बस को जब्त कर महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल भेज दिया है।